एशिया कप के लिए श्रीलंका ने खोले पत्ते, इन खिलाड़ियों में से चुनेंगे टीम
19 अगस्त। श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2018 के लिए प्रारंभिक 31 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। एशिया कप 2018 के लिए श्रीलंका की टीम का ट्रेनिंग 5 सितंबर से शुरू होगा। आपको बता दें कि एशिया कप 2018 का आगजा यूएई में सितंबर 15 से होने वाला है।
इस टूर्नामेंट में 6 एशियाई टीम आमने - सामने होगी। आपको बता दे कि साल 2014 में श्रीलंका की टीम 50 ओवर फॉर्मेट वाले एशिया कप में विजेता बनी थी।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एशिया कप 2018 में श्रीलंका की टीम की कप्तानी दिनेश चंदिमल करने वाले हैं। एशिया कप 2018 में श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच 17 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
एशिया कप के लिए श्रीलंका की संभावित 31 खिलाड़ी जो ट्रेनिंग में भाग लेंगे►
थिसारा परेरा, उपुल थारंगा, दानुष्का गुनाथिलाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंदिमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, असेला गुनरत्न, निरोशन डिकवेल, सदीरा समरविक्रमा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, दासुन शानाका, लाहिरू गामेज, विश्व फर्नांडो, दुष्मंथा चमेरा, शेहान मदुष्का , लाहिरू कुमाड़ा, अकिला दानंजय, जेफरी वांडर्सय, अमिला अपोंसो, लक्ष्मण सदाकान, निशन पीरिस, कामिन्दु मेंडिस, चरथ असलंका, जेहान डैनियल, शमू आशान, दीमुथ करुणरत्न, धनंजय डी सिल्वा, असिथा फर्नांडो, चामिका करुणरत्न।