Asia Cup 2022: 3 खिलाड़ी जो हर्षल पटेल की जगह बन सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा

Updated: Mon, Aug 08 2022 13:19 IST
Cricket Image for Asia Cup 2022: 3 खिलाड़ी जो हर्षल पटेल की जगह बन सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा (Deepak Chahar (Image Source: Google))

एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज़ हर्षल पटेल पसलियों की चोट के कारण टूर्नामेंट में टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें हर्षल पटेल की जगह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

दीपक चाहर (Deepak Chahar)

दीपक चाहर लंबे समय से चोट के कारण टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब चाहर चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। दीपक चाहर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। ऐसे में अगर वह जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित कर पाते हैं तो उन्हें एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

23 साल के अर्शदीप सिंह के लिए आईपीएल और वेस्टइंडीज टूर शानदार रहा। बाएं हाथ के युवा गेंदबाज़ ने अब तक भारत के लिए 6 टी-20 मुकाबले खेले है जिसके दौरान वह 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अर्शदीप लगातार ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिस वज़ह से वह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बड़े दावेदार हैं। अर्शदीप ने अब तक महज़ 6.33 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की है। अर्शदीप डेथ ओवर्स में कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं।   

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

मोहम्मद सिराज अग्रेसिव गेंदबाज़ हैं, जो भारत के लिए नई गेंद के साथ कमाल की शुरुआत कर सकते हैं। मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करके भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। इंटरनेशनल लेवल पर सिराज अब तक 5 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाएं हैं। बता दें कि सिराज पर कप्तान और कोच काफी भरोसा करते हैं ऐसे में उन्हें हर्षल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें