इंडिया या पाकिस्तान? शाहिद अफरीदी ने नहीं दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

Updated: Wed, Aug 24 2022 12:55 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है लेकिन भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए इसका आगाज़ 28 अगस्त से होगा जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करती हुई दिखेंगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये वही स्थान है जहां भारत को बाबर आजम की टीम से 10 विकेट की हार मिली थी। इस बड़े मैच से पहले एक फैन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से मैच के नतीजे को लेकर सवाल पूछा लेकिन अफरीदी का जवाब हैरान करने वाला था।

अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैंस के साथ एक प्रश्नोत्तर सेशन किया जिसमें उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए। इन सवालों के बीच, एक फैन ने उनसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में पूछा, “पाकिस्तान बनाम भारत मैच में कौन सी मजबूत टीम है और आपको क्या लगता है कि कौन जीतेगा?"

कई फैंस ने उम्मीद की होगी कि अफरीदी पाकिस्तानी टीम को समर्थन देंगे, लेकिन उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया और कहा, "ये निर्भर करेगा कि कौन कम से कम गलतियां करेगा।"

अफरीदी का ये जवाब फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि पिछले साल 2021 टी 20 विश्व कप के मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था और टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर होने में इस हार की ही भूमिका थी। ऐसे में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें