Asia Cup 2023: गिल ने की बाबर आजम की तारीफ, कहा- वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है

Updated: Sat, Sep 09 2023 21:31 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 में सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा और दोनों ही टीमें इसके लिए जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम को खतरा पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से भी है जिन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं अब बाबर की तारीफ करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा है कि वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है। 

गिल ने कहा कि, हम निश्चित रूप से उनको (बाबर आजम) को फॉलो करते हैं। जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा होता है तो हर कोई उस पर नजर रखता है ताकि पता लगा सके कि वह इतना अच्छा क्यों कर रहा है, उसकी खासियत क्या है। यही बात बाबर के लिए भी लागू होती है. वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और हम सभी उनकी तारीफ करते हैं।"

ग्रुप स्टेज के  मैच में भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था। भारत के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने 4, नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट चटकाए थे। अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी अटैक पर भी गिल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि, "जब आप इस लेवल पर खेल रहे होते हैं, तो आप अपने करियर में पहले कभी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में खेलते हैं। हम अन्य टीमों की तुलना में पाकिस्तान से उतना नहीं खेलते। उनके पास क्वॉलिटी गेंदबाजी आक्रमण है। जब आप इस तरह के गेंदबाजी आक्रमण का बार-बार सामना नहीं करते हैं और इसके आदी नहीं हैं, तो इससे फर्क पड़ता है।"

शुभमन गिल भी पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंद में मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि नेपाल के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने 67(62) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वो चाहेंगे कि कल पाकिस्तान के खिलाफ भी इस तरह की पारी खेले। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें