Asia Cup 2023: कोहली- राहुल के शतकों और कुलदीप के पंजे की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की 228 रन की विशाल जीत

Updated: Mon, Sep 11 2023 23:10 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 के रिजर्व डे वाले दिन भारत ने कोहली-राहुल के शतकों और कुलदीप के 5 विकेट की मदद से पाकिस्तान को 228 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। 32 ओवर में पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 128 रन बना लिए थे। हारिस रउफ और नसीम शाह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आ सके। भारत की ये पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है। भारत अब कल श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 356 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 94 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली। विराट का यह वनडे में 47वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 77वां शतक है। केएल राहुल ने 106 गेंद में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली। 

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233* (194) रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (49 गेंद में 56)और शुभमन गिल (52 गेंद में 58) ने पहले विकेट के लिए 121 (100) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने लिया। हारिस रउफ ने चोट के कारण गेंदबाजी नहीं की। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 32 ओवर में पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 128 रन बना लिए थे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फखर जमान ने बनाये। उन्होंने  50 गेंद में 2 चौको की मदद से 27 रन बनाये। उनके अलावा आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने क्रमशः 23(32) और 23(35) रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किये। ये उनके वनडे करियर का दोसरा 5 विकेट हॉल है। जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें