Asia Cup 2023: फखर जमान ने एक बार फिर किया निराश, मदुशन ने शानदार यॉर्कर डालकर किया बोल्ड, देखें Video

Updated: Thu, Sep 14 2023 18:51 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 में सुपर 4 के 5वें मैच में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने एक बार फिर निराश किया। उन्हें श्रीलंकाई तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन (Pramod Madushan) ने ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और शानदार यॉर्कर डालते हुए बोल्ड कर दिया। फखर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आपको बता दे कि यह मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ है और 45-45 ओवर का है। 

पारी का 5वां ओवर करने आये मदुशन ने दूसरी गेंद परफेक्ट इनस्विंगिंग यॉर्कर डाली। फखर इस गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 4(11) रन ही बनाये। यह खब्बू बल्लेबाज पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन करता हुआ आ रहा है। श्रीलंका के खिलाफ एक दिन पहले घोषित हुई टीम में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था लेकिन इमाम-उल-हक की पीठ में ऐंठन की वजह से उन्हें अंत समय में टीम  किया गया लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

श्रीलंका के खिलाफ बाबर ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हम बोर्ड पर रन बनाने और उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी पारी में पिच का व्यवहार अलग होता है। इमाम की पीठ में ऐंठन है। फखर की वापसी हुई है। सऊद शकील को बुखार है। अब्दुल्ला शफीक खेल रहे हैं।"

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान। 

Also Read: Live Score

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें