एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान, हसरंगा और चमीरा नहीं हैं टीम का हिस्सा

Updated: Tue, Aug 29 2023 20:27 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट से पहले लंकाई टीम को अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी परेशानियों में देखा गया जिस वजह से उन्होंने अपनी टीम का ऐलान भी सबसे देर और सिर्फ टूर्नामेंट के शुरू होने से एक दिन पहले लिया। हालांकि इसके बावजूद उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ है और इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के चार बड़े खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, लाहिरू मदुशंका, लाहिरू कुमारा और दुष्मंथा चमीरा नजर नहीं आने वाले हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने टीम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी है कि उनकी टीम में दो साल बाद कुसल परेरा की वापसी हुई है। लेकिन यह खिलाड़ी फ्लू के कारण टीम से अभी नहीं जुड़ा है और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही वह टीम से जुड़ सकेंगे। बात करें अगर चोटिल खिलाड़ियों की तो वानिंदु हसरंगा लंका प्रीमियर लीग में गजब की फॉर्म में नजर आए थे, लेकिन इसी बीच उनकी जांघ में खिंचाव आया जिसके कारण अब वह एशिया कप का बड़ा टूर्नामेंट मिस करेंगे।

टीम के गन गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा भी चोटिल हैं। वहीं मदुशंका पिछले हफ्ते ही प्रैक्टिस मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे। लाहिरू कुमारा भी साइड स्ट्रेन की वजह से एशिया कप नहीं खेल सकेंगे। गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त यानी कल से पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने मुकाबले से होने वाला है। वही श्रीलंका एशिया कप में अपने सफर की शुरुआत 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी।

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम - दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समाराविक्रमा, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन

Also Read: Cricket History

asia cup 2023 sri lanka announced squad wanindu hasaranga not in team

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें