साउथ अफ्रीका के 19 साल के बल्लेबाज़ Lhuan-dre Pretorius ने डेब्यू में ठोका शतक, तोड़ा 61 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jun 28 2025 19:14 IST
Image Source: X

Lhuan-dre Pretorius Debut Century: डेब्यू टेस्ट में 19 साल के प्रिटोरियस ने टेस्ट डेब्यू में 112 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। मुश्किल हालात में मैदान पर उतरे इस युवा बल्लेबाज़ ने शानदार अंदाज़ में शतक ठोक दिया और एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 61 साल से किसी ने नहीं छुआ था। उनकी यह पारी सिर्फ एक शतक नहीं, बल्कि इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला पल बन गई। 

साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे 19 साल के लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने ऐसा धमाका किया है जिसे फैंस लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलेवायो टेस्ट में पहली पारी में जब उनकी टीम सिर्फ 23 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी, तब नंबर 5 पर उतरे इस युवा बल्लेबाज़ ने हालात को पलट कर रख दिया। प्रिटोरियस ने चौथी ही गेंद पर छक्का लगाकर इरादे साफ कर दिए। अगली गेंद पर चौका भी जड़ा और फिर तो बस रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने डेब्यू कर रहे साथी ब्रेविस के साथ मिलकर तेज़ तर्रार साझेदारी की और सिर्फ 54 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।

हालांकि ब्रेविस आउट हो गए, लेकिन प्रिटोरियस रुके नहीं। वो लगातार रन बनाते रहे और 50वें ओवर में चौका जड़ते ही अपने करियर का पहला और यादगार शतक पूरा कर लिया, वो भी सिर्फ 112 गेंदों में। इस शतक में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

इतिहास की बात करें तो प्रिटोरियस अब साउथ अफ्रीका के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महान ग्रेम पोलॉक के नाम था, जो 61 साल तक कायम रहा था।

इतना ही नहीं, 112 गेंदों में शतक बनाकर उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इससे पहले स्टियान वान ज़ायल ने 129 गेंदों में डेब्यू सेंचुरी जड़ी थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़

  • 112 गेंद – लुआन-ड्रे प्रिटोरियस vs ज़िम्बाब्वे, बुलावायो, 2025
  • 129 गेंद – स्टियान वान ज़ायल vs वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2014
  • 160 गेंद – एल्विरो पीटरसन vs भारत, कोलकाता, 2010
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें