AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर का बल्ला बना गदा, 134kph की गेंद बैट को छूकर साइडस्क्रीन से टकराई- VIDEO
AUS vs ENG: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में डेविड वॉर्नर अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (chris Woakes) के पहले ही ओवर में उनपर हमला बोल दिया। क्रिस वोक्स के पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर ने 14 रन लूट लिए।
लैप स्कूप शॉट खेलना चाहते थे डेविड वॉर्नर: वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने ऐसा छक्का जड़ा जिसने कमेंटेटेर तक को आवाक कर दिया। क्रिस वोक्स की 134kph की रफ्तार की गेंद को डेविड वॉर्नर ने विकेट के पीछे छक्के के लिए भेज दिया। हुआ यूं कि डेविड वॉर्नर ने लैप स्कूप शॉट खेलने के लिए क्रीज पर पहले से ही हरकर कर दी थी।
क्रिस वोक्स ने की थी चालाकी: क्रिस वोक्स ने डेविड वॉर्नर को ऐसा करता देख लिया और शॉर्ट गेंद डाल दी। डेविड वॉर्नर जो लैप स्कूप शॉट खेलने की पोजिशन में बैठे थे उन्होंने क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को अजीब सी पोजिशन में आकर हुक कर दिया। बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेट के पीछ साइडस्क्रीन पर छक्के के लिए जाकर टकराई।
यह भी पढ़ें: AUS Vs ENG: घड़ी की सूई की तरह घूमे जोस बटलर, छक्का देखकर फैन ने पकड़ा सिर
इंग्लैंड ने बनाया रनों का पहाड़: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली वहीं इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंदों पर 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नकुसान पर 70 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और मिचले मार्श क्रीज पर मौजूद हैं।