AUS vs IND: टेस्ट मैचों की एक पारी में भारत के 5 सबसे कम स्कोर, इस टीम का रहा है भारत पर दबदबा

Updated: Sat, Dec 19 2020 15:31 IST
AUS vs IND: 5 lowest totals of India In test Cricket history ()

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार मिली और यह मुकाबला तीन दिन में ही खत्म हो गया। 

इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम ने शनिवार को वो रिकार्ड अपने नाम किया है जो दुनिया की कोई भी टीम नहीं करना चाहेगी। भारत दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना पाया और यह टेस्ट मैचों की एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर है।

आइये एक नजर डालते है टेस्ट मैचों में भारत के टॉप-5 सबसे कम स्कोर पर।


1) डिलेड टेस्ट(2020)- इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर ढ़ेर हो गई और इसी के साथ अब यह स्कोर भारत के लिए टेस्ट मैंचों में सबसे कम स्कोर के रूप में दर्ज हुआ है।


2) लॉर्ड्स टेस्ट (1974)-  भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर पारी खत्म होने के बाद रिकार्ड टूट गया है।


3) ब्रिस्बेन टेस्ट(1947)- भारत का टेस्ट में अब तीसरा सबसे कम स्कोर भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज है। 28 नवंबर साल 1947 को ब्रिस्बेन में भारत ने मैच की पहली पारी में 58 रन बनाए थे। भारतीय टीम 17 जुलाई 1952 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भी 58 रन ही बना पाई थी।


4) डरबन टेस्ट(1996)-  भारत ने 1996 में 26 दिसंबर को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 रन बनाए थे।


5) मेलबर्न टेस्ट(1948) - भारत का टेस्ट में पांचवा सबसे कम स्कोर 67 रनों का है और यह भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है । भारत ने छह फरवरी 1948 को यह स्कोर बनाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें