AUS vs IND एडिलेड टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा ने पहले दिन बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में कोहली और रूट को पछाड़ा

Updated: Thu, Dec 17 2020 18:33 IST
Cheteshwar Pujara

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। इस दौरान पुजारा ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया। 

पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बन गया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3,609 गेंदों का सामना कर लिया है। पुजारा ने इस मामले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट, भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ा है। 

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 3,607 गेंद, कुक ने 3,274 गेंद तथा विराट कोहली ने 3,115 गेंदों का सामना किया है। 

17 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन बाद में पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की। भारत ने पहले दिन के खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें