AUS vs IND: 'हम कल भी लड़ाई जारी रखेंगे', इस खिलाड़ी ने कंगारूओं के खिलाफ दिखाया ना हारने का जज्बा

Updated: Sun, Jan 10 2021 19:54 IST
Image of Cricket Indian Cricket Team (Indian Cricket Team (Image Source: Google))

चोटों और नस्लीय टिप्पणियों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को करीब लाया है और टीम मैदान पर एक योद्धा की तरह लड़ रही है, यह कहना है टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। वहीं टीम को नस्लीय टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा, "मुझे निजी तौर पर लगता है कि जो भी हमारे सामने स्थिति आ रही है, हमने उसका सामना योद्धा की तरह किया और हम कल भी लड़ाई जारी रखेंगे।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब विपदा आती है, टीम एक साथ होती है। एडिलेड टेस्ट के बाद हम एक साथ थे और हमने बात की। उस मैच के बाद हम काफी करीब आ गए और हमने एमसीजी में परिणाम देखा। हम काफी सकारात्मक लग रहे थे।"

अश्विन ने इस बात की पुष्टि की है कि पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी करेंगे।

उन्होंने कहा, "पंत बल्लेबाजी करेंगे। चोट काफी गंभीर थी और उन्हें काफी दर्द हो रहा था कोहनी काफी नाजुक जगह है.. लेकिन आप जानते हैं कि जडेजा को जैसी चोट लगी, ऐसी चीजें होती हैं और यह आपको पीछे धकेल देती हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें