AUS vs IND: रोहित शर्मा को आउट कर जोश हेजलवुड ने पूरा किया '3' का अनोखा आंकड़ा, ये उपलब्धि की अपने नाम

Updated: Fri, Jan 08 2021 13:19 IST
IND vs AUS: Test Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा का विकेट लेते ही एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। 

रोहित शर्मा का विकेट लेते ही हेजलवुड ने अपने इंटरनेशनल करियर का 300वां विकेट अपने नाम किया। दिलचस्प बात यह है कि हेजलवुड ने यह उपलब्धि अपने 30वें जन्मदिन पर हासिल की। 

इससे ज्यादा मजेदार बात यह है कि हेजलवुड ने वनडे क्रिकेट के 3000वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसके बाद हेजलवुड 3 साल तक क्रिकेट से दूर रहे और उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उसके बाद हेजलवुड की वापसी 303वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में हुई। इसके अलावा आज जब उन्होंने रोहित शर्मा को आउट किया तब यह सिडनी के मैदान पर हेजलवुड का 33वां विकेट था। 

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 338 रनों पर पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें