AUS vs IND: क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में आर अश्विन और जडेजा बना पाएंगे अपनी जगह? आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

Updated: Sun, Dec 13 2020 15:03 IST
R Ashwin and Ravinder Jadeja

मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है भारत के दो दिग्गज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बारे में बड़ा बयान दिया है। 

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में जडेजा और अश्विन में से कोई एक ही स्पिनर प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि जडेजा चोट के कारण बाहर है इसलिए अश्विन पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में बतौर स्पिनर पहले दावेदार होंगे।

इसके अलावा इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि एडिलेड के मैदान पर पिच पर काफी घास होगा और यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा इसलिए वहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। इस लहजे से यह संभव नहीं है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरे। 

गौरतलब है कि जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में आखिरी ओवर में हेलमट पर गेंद लग गई थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका था लेकिन अब उनकी गैरमजूदगी में कप्तान विराट कोहली किस स्पिन गेंदबाज को टीम में जगह देंगे यह देखना थोड़ा दिलचस्प होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें