AUS vs WI: तन से जुदा हुआ जूता, हंसी का पात्र बना वेस्टइंडीज का गेंदबाज, देखें वीडियो

Updated: Fri, Dec 09 2022 12:37 IST
Devon Thomas

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी मेहमान टीम की हालत पतली रही। विकेट को तरसते वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के प्रकोप का सामना करना पड़ा। पूरा मैच अब तक यूं घट रहा है कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारी मन से बस गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो कंगारूओं की मार से उनका हृदय इतना द्रवित हो गया कि उन्होंने पूरी तरह से हथियार ही डाल दिए।

वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों की बेबसी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया लेकिन, उन्हें विकेट मिला केवल 4। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 113वें ओवर की पहली गेंद पर एक ऐसा वाक्या घटा जिसे देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। महापार्ट टाइम गेंदबाज डिवॉन थॉमस के हाथ से गेंद और पैर से जूता दोनों ही निकले। 

दरअसल, गेंद को रोकने के प्रयास में डिवॉन थॉमस अपना संतुलन खो बैठते हैं और उनके पैर से जूता निकलकर बीच पिच पर गिर जाता है। इसके बाद डिवॉन थॉमस जूता उठाते हैं और डोरी खोलकर फिर से उसे पहनते हुए नजर आते हैं। डिवॉन थॉमस को देखकर कमेंटेटेर अपनी हंसी नहीं रोक पाते और ठहाके लगाकर हंसते हैं।   

यह भी पढ़ें: मार्नस लाबुशेन है या सचिन तेंदुलकर', Labuschagne के स्ट्रेट ड्राइव से आई मीठी सी आवाज, देखें Video

वहीं अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 441 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 175 और कैमरून ग्रीन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से हराया था। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने के बाद मार्नस लाबुशेन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें