2nd Test Day 1: जोश हेजलवुड के आगे पस्त हुई न्यूजीलैंड, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मचाया धमाल

Updated: Fri, Mar 08 2024 14:01 IST
2nd Test Day 1: जोश हेजलवुड के आगे पस्त हुई न्यूजीलैंड, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मचाया धमाल (Image Source: Google)

New Zealand vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहली पारी में 38 रन पीछे है। पहले दिन के अंत पर मार्नस लाबुशेन औऱ नाथन लियोन नाबाद रहे।

 

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और स्टीव स्मिथ (11) उस्मान ख्वाजा (16) की ओपनिंग जोड़ी 32 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लाबुशेन ने कैमरून ग्रीन (25) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लाबुशेन 80 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 3 विकेट औऱ डेब्यू मैच खेल रहे बेन सियर्स ने 1 विकेट लिया।

इसस पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली।  इसके अलावा मैट हैनरी ने 29 रन, कप्तान टिम साउदी ने 26 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर 5 विकेट हासिल कियए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, कप्तान पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेइजन, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), बेन सियर्स।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें