IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर,पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलायई बल्लेबाजी की कमर तोड़ी
23 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल औऱ बेन मैक्डॉरमेट नाबाद मौजूद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ मैच की दूसरी ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद युवा गेंदबाज खलील अहमद ने क्रिस लिन औऱ डी आर्सी शॉर्ट को आउट किया और जसप्रीत बुमराह ने मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया।
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नील को टीम में जगह मिली है।