BGT 2024-25- दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ ये स्टार ऑलराउंडर

Updated: Mon, Dec 02 2024 19:35 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) जो भारत के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। क्या वो एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। अब इस चीज पर खुद मार्श ने कहा है कि वह आगामी डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।

जब ऑलराउंडर मार्श से एक इंटरव्यू में उनकी फिटनेस को लेकर पूछा गया तो , तो उन्होंने कहा, "शरीर बिल्कुल ठीक है, हां। मैं खेलने के लिए तैयार हूं। मैं वहां होऊँगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले मार्श का फिट होना ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अच्छी बात है। मार्श के होने से टीम को मजबूती मिलेगी। आपको बता दे कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था। 

मार्श ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में 6(19) और दूसरी पारी में 47(67) रन का योगदान दिया था। भारत इस मैच की पहली पारी में 150 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 के स्कोर पर लुढ़क गया था और भारत को 46 रन की बढ़त मिल गयी। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 534 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 238 के स्कोर पर सिमट गयी। 

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें