एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान, 7 साल बाद टीम में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

17 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स सबको चौंकाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को टीम मौका दिया है। 

विकेटकीपर की जगह रेस में मैथ्यू वेड, पीटर नेविल और एलेक्स कैरी शामिल थे लेकिन टिम पेन पर सिलेक्टर्स ने अपना भरोसा जताया है। पेन ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले गए वॉर्मअप मैच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की कप्तानी करते हुए अर्धशतक बनाया था। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

टिम पेन ने अब तक के करियर में कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 92 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ अक्टूबर 2010 में खेला था।

इसके अलावा 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज कैमरन बैन्क्रॉफ्ट पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। उन्हें मैथ्यू रैनशॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है और वह डेवि वॉर्नर के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), कैमरन बैन्क्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंन्ड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, टिम पेन (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हैजलवुड, जैक्सन बर्ड, चाड सैयर्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें