टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान

Updated: Tue, Feb 09 2016 14:10 IST

9 फरवरी, मेलबर्न। अगले महीने से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान के पद से हटाकर स्टीवन स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद स्मिथ तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन गए हैं।  

हेमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे आरोन फिंच सितंबर 2015 में टी-20 टीम के कप्तान बने थे और केवल 6 मुकाबलों में ही उन्होंने टीम की कप्तानी करी थी। हालांकि उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह जरूर दी गई है। 

ऑस्ट्रेलियन सिलेक्टर्स ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड को बाहर का रास्ता दिखाते हुए टेस्ट विकेटकीपर पीटर नेविल को टीम में शामिल किया है जिन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी लिमिटेड ओवर का मैच नहीं खेला है। टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने भी अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 मुकाबला नही खेला। 

बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले उस्मान ख्वाजा को भी मौका दिया गया है लेकिन अनुभवी जॉर्ज बेली और शॉन मार्श सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकामयाब रहे। 

टीम इस प्रकार है-

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, नाथन कल्टर नाइल, जेम्स फॉल्कनर, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, एंड्रयू टाये, शेन वॉटसन, एडम जाम्पा
(CRICKETNMORE)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें