ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुनी 17 सदस्यीय टीम, World Cup स्क्वाड के 5 खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल

Updated: Mon, Jan 19 2026 11:50 IST
Image Source: Google

Australia T20I Squad For Pakistan Tour: ऑस्ट्रेलिया की टीम 07 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट (ICC T20 World Cup 2026) से पहले पाकिस्तान का दौरा करने वाली है जहां उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज (PAK vs AUS T20 Series) खेलने है। गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है जिसमें वर्ल्ड कप टीम के 5 बड़े खिलाड़ी ही मौजूद नहीं हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप से पहले होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। उन्होंने ये फैसला इसलिए किया है ताकि वो इन खिलाड़ियों को किसी भी तरह की चोट से बचा पाए और उनके वर्कलोड का भी ध्यान रख सके।

जान लें कि ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर जैसे पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं और ऐसे उन्हें रिकवर करने का अधिक मौका मिलेगा।

बताते चलें कि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम में सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप और मैथ्यू रेनशॉ जैसे तगड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं बिग बैश लीग में प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज़ महली बियर्डमैन और हरफनमौला खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स जो कि इंटरनेशनल लेवल पर अनकैप्ड हैं उन्हें भी स्क्वाड में जगह दी गई है। ये दोनों ही खिलाड़ी पहले भी ऑस्ट्रेलिया की व्हाइट-बॉल टीम  का हिस्सा रह चुके हैं। बियर्डमैन भारत के खिलाफ टी20 टीम में शामिल थे, जबकि जैक एडवर्ड्स को वनडे टीम के साथ अनुभव मिला है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूर स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोनिस, एडम ज़ाम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें