2nd ODI: रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर की पारी गई बेकार, इन 4 खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर जीती सीरीज
India vs Australia 2nd ODI Highlights: एडम जाम्पा (Adam Zampa) औऱ जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) की शानदार गेंदबाजी के बाद मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) औऱ कूपर कोनोली (Cooper Connolly) के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
बता दें कि 2008 के बाद एडिलेड के मैदान पर भारत ने कोई वनडे मैच हारा है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे रोहित शर्मा ने 73 रन, श्रेयस अय्यर ने 71 रन और अक्षर पटेल ने 44 रन की पारी खेली। निचले क्रम में हर्षित राणा ने नाबाद 24 रन बनाए।
बता दें कि भारत के पहले दो विकेट 17 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए थे। जिसके बाद रोहित और श्रेयस ने पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
इस मुकाबले से टीम में वापसी कर रहे जाम्पा ने 4 विकेट झटके, वहीं बार्टलेट ने 3 विकेट औऱ मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवर में 8 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए सबसे सफल रहे शॉर्ट जिन्होंने 74 रन की पारी खेली। हालांकि इस पारी के दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए कूपर कोनोली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल ओवेन ने 36 रन और मैट रैनशॉ ने 30 रन का योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह औऱ हर्षित राणा ने 2-2 विकेट,मोहम्मद सिराज औऱ अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किए।