NZ vs AUS: कप्तान फिंच के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर,ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड को 50 रनों से रौंदा

Updated: Fri, Mar 05 2021 21:52 IST
Cricket Image for Australia Beat New Zealand By 50 Runs With Brilliant Innings Of Aaron Finch (Image Source: Google)

कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 79) की शानदार पारी और केन रिचर्डसन (3/19) के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां वेस्टपेक स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड को 50 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फिंच के 55 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने 18 गेंदों पर पांच चौंकों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिचर्डसन के अलावा एश्टन एगर ने दो, एडम जम्पा ने दो और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में मार्क स्टोयनिस ने 19, मैक्सवेल ने 18 और मैथ्यू वेड ने 14 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने तीन विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट और मिशेल सेंटनर ने एक विकेट लिया। सीरीज का निर्णायक व अंतिम मैच अब रविवार को इस स्थान पर खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 156/6 (एरोन फिंच 79 नाबाद, मार्कस स्टोइनिस 19; ईश सोढ़ी 3/32) ने न्यूजीलैंड को 18.5 ओवरों में 106 रन पर आउट कर 50 रन से हराया (काइल जैमिसन 30; केन रिचर्डसन 3/19, एश्टन एगर 2/ 11, ग्लेन मैक्सवेल 2/14)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें