पहले टी- 20 में मैक्सवेल के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रन से हराया

Updated: Tue, Sep 06 2016 22:34 IST

6 सिंतबर, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को  85 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंका की टीम पूरी तरह से दबाव में दिखी और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनानें में असफल रहा। BREAKING: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के इन महान खिलाड़ियों का किया अपमान

दिनेश चंदिमल 58 और चमारा कापुगेदेरा 43 रन बनानें में सफल रहे। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 22 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क और स्कोत्त बोलंद ने 3- 3 विकेट चटकाए। Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए हैं। श्रीलंका को जीतने के लिए 264 रनों की आवश्यकता है। मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

यह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकार्ड श्रीलंका के नाम था। उसने 2007 में केन्या के खिलाफ जोहांसबर्ग में छह विकेट पर 260 रन बनाए थे।

65 गेंदों में नौ छक्के और 14 चौके की मदद से तूफानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल हालांकि हमवतन एरॉन फिंच के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (156) को पार नहीं कर सके, लेकिन वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज जरूर बन गए। BREAKING: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के इन महान खिलाड़ियों का किया अपमान

मैक्सवेल के अलावा ट्रेविस हेड ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों में 45 रन की पारी खेल आस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। तीन छक्के और आठ चौके लगाने वाले हेड पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।

कप्तान डेविड वार्नर (28) के साथ पहली बार पारी की शुरुआत करने आए मैक्सेवल ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैक्सवेल ने मेजबानों की खराब फील्डिंग और दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया। OMG: कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने निकाली भड़ास, कहा कभी नहीं बन सकता महान खिला़ड़ी

वार्नर और मैक्सवेल ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। सचित्रा सेनानायके ने वार्नर को पवेलियन भेजा। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (32) ने मैक्सवेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की जिसमें अकेले मैक्सवेल ने 60 रन जोड़े। ख्वाजा 154 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

यहां से हेड ने मैक्सवेल का साथ संभाला और महज 6.4 ओवरों में 16.35 की औसत से 109 रन जोड़ते हुए टीम को विशालतम स्कोर प्रदान किया।

श्रीलंका की तरफ से सेनानायके, थिसारा परेरा और सचिथा पाथिराना ने एक-एक विकेट हासिल किया।। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें