WI vs AUS 2nd Test: ग्रेनाडा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मचाई धूम, वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराकर जीता मैच

Updated: Mon, Jul 07 2025 09:42 IST
AUS vs WI 2nd Test

WI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने बीते रविवार, 6 जुलाई को नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन वेस्टइंडीज को उनकी दूसरी पारी में 143 रनों पर ऑल आउट करते हुए 133 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले के हीरो विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी (Alex Carey) रहे जिन्होंने मेहमान टीम के लिए पहली इनिंग में 63 रन और दूसरी इनिंग में 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियाई टीम के 4 बल्लेबाज़ों के कैच भी पकड़े।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को ग्रेनाडा टेस्ट जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेल सका। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कैप्टन रॉस्टन चेज ने बनाए और 41  बॉल पर 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शमर जोसेफ ने 23 बॉल पर 24 रन, शाई होप ने 25 बॉल पर 17 रन, ब्रैंडन किंग ने 19 बॉल पर 14 रन, अल्जारी जोसेफ ने 4 बॉल पर 13 रन और एंडरसन फिलिप ने 22 बॉल पर नाबाद 11 रनों का योगदान किया।

277 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम के 4 बैटर ऐसे भी थे जो दहाई तक के आंकड़ें तक का स्कोर नहीं जुटा सके। यही वज़ह है जिस कारण वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 143 रनों पर सिमट गई और ग्रेनाडा टेस्ट 133 रनों से हार गई। बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन टीम के सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 2, और पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने एक-एक विकेट झटका।

ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलियाई ने ग्रेनाडा टेस्ट में अपनी पहली इनिंग में 286 रन और वेस्टइंडीज ने 253 रन बनाए थे। इसके अलावा ग्रेनाडा टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच एलेक्स कैरी को चुना गया है जिन्होंने मुश्किल समय में अपनी दो इनिंग में कुल 93 रन जोड़े और फील्डिंग करते हुए 4 कैच पकड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये भी है कि इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज पर अब 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ग्रेनाडा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बारबाडोस टेस्ट में 159 रनों से पराजित किया था। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट जो कि जमैका में होना है, वहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा पाती या है नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें