ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, डेब्यू पर धमाल मचाकर जेवियर बार्टलेट बने जीत के हीरो

Updated: Fri, Feb 02 2024 15:47 IST
Australia beat West Indies by 8 wickets in first odi to take 1-0 lead (Image Source: Twitter)

Australia vs West Indies 1st ODI: डेब्यू मैच में जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ,कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस के शानदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जेवियर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

वेस्टइंडीज के 231 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 38.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। मेजबान टीम को 4 रन के कुल स्कोर पर ट्रैविस हेड के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाज 83 रन के कुल स्कोर पर जोश इंग्लिस आउट हुए, जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 10 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।

स्मिथ और ग्रीन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 149 रन की अटूट साझेदारी की, स्मिथ 79 गेंदों में 79 रन (8 चौके) और ग्रीन ने 104 गेंदों में 77 रन ( 4 चौके और 2 छक्के) की शानदार पारी खेली। 

वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे और गुडाकेश मोती के खाते में 1-1 विकेट आया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज 48.4 ओवर में 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने 108 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली, वहीं रोस्टन चेज ने 67 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन की अहम साझेदारी की। इसके अलावा कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका।

Also Read: Live Score

जेवियर बार्टलेट ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा सीन एबॉट औऱ कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट और एडम जाम्पा ने 1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें