AUS vs IND: टिम पेन ने इस खिलाड़ी की मदद से बनाए थे 73 रन, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खोले दिल के राज

Updated: Sat, Dec 19 2020 13:43 IST
Tim Paine (image source: Google)

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया शर्मनाक हार के करीब है। इस टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली और टीम को कुछ हद तक राहत देने का काम किया था।

इस शानदार पारी के बाद टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'टीम के लिए रन बनाना हमेशा से अच्छा लगता है। यह और भी बेहतर होता अगर मैच के दौरान मेरी एक दो और अच्छी पार्टनरशिप हो जाती टेस्ट मैच के दौरान यह काफी महत्वपूर्ण होता है।'

वहीं इंटरव्यू के दौरान टिम पेन से पूछा गया कि वह क्रीज पर इतने कंफर्टेबल होकर बल्लेबाजी कैसे कर पा रहे थे। इस सवाल के जवाब में पेन ने कहा, 'वास्तव में यह अच्छा सवाल है। मुझे बल्लेबाजी के दौरान अच्छा महसूस हो रहा था। मैंने मैच से पहले मॉर्नस लाबुशेन के साथ मिलकर बल्लेबाजी पर थोड़ा काम किया था। मैंने डिफेंस पर भी काफी काम किया था।'

टिम पेन ने आगे कहा, 'मैंने मॉर्नस लाबुशेन के साथ मिलकर अपने फ्रंटफुट पर काम किया इसके अलावा मैंने प्री मूवमेंट पर भी काम किया जो मेरे हेड को स्टिल रहने और हैंडआई कॉर्डिनेशन में मेरी मदद करता है। यह टेस्ट मैचों के लिए बेहद जरूरी होता है।' बता दें कि इस टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना सकी। पहली पारी में 53 रन की लीड के चलते ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए महज 90 रनों की जरूरत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें