WATCH देखिए कैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मेलबर्न टेस्ट में की गड़बड़ फील्डिंग, छोड़े कई आसान कैच

Updated: Thu, Dec 27 2018 14:30 IST
Twitter

27 दिसंबर। भारत ने मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं।  स्कोरकार्ड

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच 170 रनों की साझेदारी हुई। पुजारा ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कोहली ने 82 रनों का योगदान दिया। 

मेजबान टीम के लिए पैट कमिंस ने तीन और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। इनके अलावा, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन को एक-एक विकेट मिला। 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों का पऱफॉर्मेंस काफी ही खराब रहा है और काफी कैच छोड़े हैं। विराट कोहली हो या फिर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हाथ आए मौकें को गंवाते चले गए।

कंगारू खिलाड़ियों के खराब फील्डिंग को देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान है और किसी को यकिन ही नहीं हो रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इतना खराब फील्डिंग कर सकते हैं।

देखिए वीडियो► 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें