BREAKING: इंग्लैंड टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, 5 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Fri, Aug 14 2020 12:24 IST
Twitter

14 अगस्त,नई दिल्ली।  इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 21 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। शुक्रवार (14 अगस्त) को इस दौरे की पुष्टि होने के साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान भी कर दिया। 

टीम में अनकैप्ड डैनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप को शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले जुलाई में इस दौरे को मद्देनजर रखते हुए ही 26 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम का ऐलान किया था। 

लेकिन अब सिलेक्टर्स ने अब उसमें से 5 खिलाड़ियों ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, बेन मैकडरमोट, माइकल नेसर और डी'आर्सी शॉर्ट को बाहर कर दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया टीम इस दौरे के लिए 24 अगस्त को इंग्लैंड में डर्बीशायर पहुंचेगी। इसके बाद वहां से 27 अगस्त को साउथैम्पटन पहुंचकर वहां एक वनडे और तीन टी-20 प्रैक्टिस मैच खेलेगी। 

टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से तीनों मुकाबले साउथैम्पटन में क्रमश: 4,6 और 8 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं तीनों वनडे मैच मैनचेचेस्टर में क्रमश: 11, 14 और 16 सितंबर को आयोजित होंगे।  

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए ऑस्टेलिया टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ। , मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें