वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, ये दो दिग्गज बन सकते हैं मेंटर

Updated: Thu, Feb 07 2019 17:40 IST
Twitter

7 फरवरी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, ग्लेन मैक्ग्राथ और साइमन कैटिच जैसे दिग्गजों को उच्च भुगतान पर राष्ट्रीय टीम के सलाहकार के रूप में चुनने पर विचार कर रहा है। टीम के सहायक कोच डेविड सेकर के अचानक इस्तीफा देने के बाद सीए को यह कदम उठाना पड़ रहा है। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने कहा है कि पूर्व खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध आकर्षक करियर विकल्पों में उन्हें मोटे वेतन मिलना आवश्यक है। 

रोबटर्स ने क्रिकइंफो से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट में प्रशिक्षकों से ज्यादा पैसा, खिलाड़ियों को मिलता है। हमारे पास प्रशिक्षकों पर निवेश करने के लिए ज्यादा धन नहीं है लेकिन हम जितना निवेश कर सकते हैं उतना करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यहां पूर्व खिलाड़ियों को उपयोग करने का हमारे पास मौका है क्योंकि वे इस स्थिति में नहीं होते हैं कि साल के 52 सप्ताह में कोच बन सके।"

पोंटिंग पहले भी टीम से जुड़ चुके हैं। वह पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज खेलनी वाली टी-20 टीम के कोच थे जिनके मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें