स्मिथ, लेहमन ने की हैडिन की प्रशंसा

Updated: Wed, Sep 09 2015 12:19 IST

मैनचेस्टर, 9 सितम्बर | आस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और मुख्य कोच डारेन लेहमन ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विकेटकीपर/बल्लेबाज ब्रैड हैडिन की जमकर सराहना की। हैडिन ने इसी वर्ष मार्च में एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला गंवाने के बाद बुधवार को उन्हें अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को यहीं विराम देने की घोषणा कर दी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने लेहमन के हवाले से कहा, "आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह एक दुखद दिन है। हैडिन शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन मार्गदर्शक थे। कोच के तौर पर भी मेरे लिए वह एक प्रेरक मेंटर थे।"

लेहमन ने कहा, "हैडिन का व्यक्तित्व शानदार था। युवा खिलाड़ी के तौर पर मैं उनके खिलाफ खेल चुका हूं। मैंने उन्हें एक उच्च स्तरीय खिलाड़ी बनते देखा।" हैडिन के नाम 66 टेस्ट मैचों में 32.98 के औसत से 3,266 रन हैं, जिसमें चार शतक, 262 कैच और आठ स्टम्पिंग शामिल हैं।

स्मिथ ने जब 2013 में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, उस समय दूसरे छोर पर हैडिन मौजूद थे। कप्तान स्मिथ ने अपने करियर के दौरान मार्गदर्शन करने के लिए अनुभवी हैडिन का आभार जताया।

स्मिथ ने कहा, "हैडिन आस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय से उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं। मेरी नजर में वह टीम को एकजुट कर खेलने वाले खिलाड़ियों में सर्वोपरि रहे हैं।"

स्मिथ ने कहा, "वह हमेशा टीम के बारे में पहले विचार करते थे। उम्मीद है कि उनकी जगह टीम में शामिल होने वाला खिलाड़ी उनकी विरासत को आगे ले जाएगा। उन्होंने हमेशा मुझे अपने सानिध्य में एक बेहतर खिलाड़ी और एक बेहतर इंसान के रूप में विकसित होने का अवसर दिया। मैं उनका तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।"

(आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें