डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, 3 खिलाड़ी करेंगे डैब्यू

Updated: Wed, Nov 23 2016 12:50 IST

23 नवंबर, एडिलेड (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार (24 नवंबर) से एडिलेड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड की वापसी हुई है, जबकि इस मुकाबले में तीन खिलाड़ी अपना डैब्यू करेंगे। 

बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

मैट रेंशाव,  पीटर हैंड्सकॉम्ब और निक मैडिसन एडिलेड में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डैब्यू करेंगे। साउथ अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर चुकी है।  

तेज गेंदबाज जो मैनी और विकेटकीपर पीटर नेविल की जगह जैक्सन बर्ड और मैथ्यू वेड को मौका दिया गया है। 

GOOD NEWS: विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

गौरतलब है कि होबार्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर रोड मार्श ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि ट्रेवर होन्स को मार्श की जगह चीफ सिलेक्टर बनाया गया।इसके बाद चयनकर्ताओं ने बड़ा बदलाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम से 6 खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

OMG: महज 29 साल में इस इंटरनेशनल क्रिकेटर ने लिया संन्यास

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैट रेंशाव, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, निक मैडिसन, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जैक्सन बर्ड।

PHOTOS: उमेश यादव की वाइफ है काफी ग्लैमरस, अदाएं देखकर आपके होश उड़ जाएगें

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें