डेविड वॉर्नर-विल पुकोवस्की की ओपनिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,35 साल बाद हुआ ऐसा

Updated: Thu, Jan 07 2021 07:17 IST
David Warner and Will Pucovski

ऑस्ट्रेलिया 35 साल के लम्बे अंतराल के बाद एक ही टेस्ट सीरीज में चार ओपनर आजमाने पर मजबूर हुआ है। भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्‍स ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने विल पुकोवस्की के साथ पारी की शुरुआत की।

पुकोवस्की डेब्यू कर रहे हैं जबकि वॉर्नर चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वॉर्नर भारत के साथ हुई सीमित ओवरों की सीरीज में खेले थे लेकिन चोट के कारण वह एडिलेड तथा मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेल सके थे।

वॉर्नर की वापसी हालांकि सफल नहीं रही क्योंकि मोहम्मद सिराज ने उन्हें पांच के निजी योग पर आउट करते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान टीम को पहला झटका दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 1985-86 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में चार ओपनर आजमाए थे। पर्थ टेस्ट में जहां एंड्रयू हिल्डिच और कैपलर वेसेल्स ने पारी की शुरुआत की थी वहीं सिडनी टेस्ट में रोबी केर और वेन फिलिप्स ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें