IND vs AUS : दूसरे वनडे में एक बार फिर बेबस दिखे गेंदबाज, न चाहते हुए भी गेंदबाजी को उतरे हार्दिक पांड्या
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पिछले मैच की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारत के गेंदबाज इस मैच के दौरान भी फीके नजर आए। लेकिन इस मैच के 36वें ओवर के दौरान मैदान पर काफी चौंकान वाली घटना घटी जिसने सभी फैंस को चौंका दिया।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया है क्योंकि पहले वनडे के दौरान उन्होंने कहा था कि जब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं होते तब तक वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। ऐसे में उनको गेंदबाजी करते देखना काफी हैरान करने वाला था।
हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में महज 5 रन दिए। हार्दिक से पहले मंयक अग्रवाल गेंदबाजी करने के लिए आए थे। मंयक के ओवर में स्टिव स्मिथ ने दो चौके जड़ दिए थे। भारतीय टीम इस मैच में भी काफी खराब गेंदबाजी कर रही है ऐसे में कप्तान के पास विकल्प न हो पाने के चलते हार्दिक को गेंदबाजी के लिए उतरना पड़ा है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या पीठ की सर्जरी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 13 जीताने में अहम योगदान निभाया था। हालांकि आईपीएल में भी हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी और वह सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।