IND vs AUS : अगर तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने बना दिए 204 रन, तो कंगारूओं के नाम दर्ज हो जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sun, Nov 29 2020 14:53 IST
Image Credit: Twitter

सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम ने भारत की लचर गेंदबाजी पर जमकर रन बटोरे और 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले मैच के फॉर्म को जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 374 रन बनाए थे जो उनका वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर था जिसे एक दिन बाद ही उन्होंने पार कर लिया और नया रिकॉर्ड बना डाला।

दूसरे वनडे में 389 रन बनाने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बहुत ही खास रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर पहुंच चुकी है। जी हां, अब अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम कैनबरा में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में 204 रन और बना लेती है, तो वो तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लेंगे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक स्कोर 966 रन है, जो कि उन्होंने 2016-17 की चैपल हैडली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। ऐसे में अब अगर कंगारू टीम भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 204 रन और स्कोरबोर्ड पर टांग देते हैं, तो वो एक नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे। 

इस समय मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मुकाबलों में 763 रन (374, 389) रन बना चुकी है। ऐसे में जिस तरह की फॉर्म में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। ये रिकॉर्ड बनाने में कंगारू टीम को कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम तीसरे वनडे में कंगारूओं की बल्लेबाजी को रोकने में सफल हो पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें