AU-W vs EN-W 2nd ODI: 181 रनों का टारगेट भी नहीं हासिल कर पाई इंग्लिश टीम, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे 21 रनों से जीता
AU-W vs EN-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 14 जनवरी को जंक्शन ओवल, मेलबर्न में खेला गया था जहां मेजबानों ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश टीम को 21 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने ODI सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
एलिस पेरी ने ठोका अर्धशतक, इंग्लैंड के लिए बॉल से चमकी एक्लेस्टोन और कैप्सी
दूसरे ODI में इंग्लिश कैप्टन हीथर नाइट ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था जिसके बाद मेजबान टीम की स्टार बैटर एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में पेरी ने 74 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 60 रन बनाए जिसके दम पर उनकी टीम जैसे-तैसे 44.3 ओवर तक ऑल आउट होने से पहले 180 रनों तक पहुंची।
पेरी के अलावा फोएबे लिचफील्ड और कैप्टन एलिसा हीली ने 29-29 रनों की पारी खेली। वहीं बेथ मूनी (12), एनाबेल सदरलैंड (11) और अलाना किंग (13) ने कुछ रन जोड़े। टीम के बाकी 5 खिलाड़ी दहाई तक का स्कोर नहीं बना पाए। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन और एलिस कैप्सी ने गेंदबाज़ी से कहर बरपाया और 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट और 7 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके। लॉरेन बेल ने 2 विकेट और लॉरेन फिलर ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
अलाना किंग और किम गार्थ ने उड़ाए इंग्लिश टीम के तोते, चेज नहीं हो पाया 181 रनों का लक्ष्य
इंग्लिश टीम के गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने भी मेलबर्न में तूफान मचा दिया। टीम की स्टार स्पिनर अलाना किंग सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज़ किम गार्थ ने भी 10 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिये। इसके अलावा एश गार्डनर और मेगन शूट ने भी एक-एक विकेट झटका जिसके साथ ही इंग्लिश टीम 48.1 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई और ये मैच 21 रनों से गंवा बैठी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस दौरान इंग्लिश विकेटकीपर एमी जोन्स ने खूब फाइट की और 103 बॉल पर नाबाद 47 रन जोड़े। उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट ने भी 57 बॉल का सामना करके 35 रनों का पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला जिस वजह से वो 181 रनों का लक्ष्य तक हासिल नहीं कर पाए।