आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 17 साल बाद खेला वनडे मैच, एलिस पैरी-एशले गार्डनर के दम पर 153 रन से जीता

Updated: Wed, Jul 26 2023 08:52 IST
Image Source: Twitter

एलिस पैरी (Ellyse Perry) के अर्धशतक और एशले गार्डनर के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (25 जुलाई) को डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 153 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच 17 साल बाद कोई वनडे मैच खेला गया है, जो महिला क्रिकेट में दो मैचों के बीच का सबसे ज्यादा समय है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। पैरी ने 99 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। पैरी वनडे में सबसे ज्यादा बाद 90 से 99 के स्कोर के बीच में आउट होने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है। वह छठी बार नाइनटीज के स्कोर पर आउट हुई हैं। इसके अलावा एशले गार्डनर ने 39 गेंदों में 65 रन और बैथ मूनी ने 62 गेंदों में 49 रन बनाए।

आयरलैंड के लिए जॉर्जीना डेम्पसे ने 4 विकेट, कारा मुर्रे ने 2 और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 38.2 ओवर में 168 रनों पर ऑलआउट हो गई। एमी हंटर ने 66 गेंदों में 50 रन और गैबी लुईस ने 51 गेंदों में 37 रन बनाए। टीम की 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुईं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने 3 विकेट, जैस जॉनसन-ताहलिया मैकग्राथ ने 2-2 विकेट, किम गार्थ और एशले गार्डनर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें