WATCH: स्टीव स्मिथ ने दिए बल्लेबाजी के टिप्स, बताया कैसे करें गेंद को ड्राइव

Updated: Thu, May 07 2020 18:16 IST
IANS

सिडनी, 7 मई | कोरोनावायरस के कारण अपने घर में बंद रहने को मजबूर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को एक वीडियो के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स दिए हैं। इंस्टाग्राम पर डाले गए इस तीन मिनट के वीडियो में स्मिथ ने दो टिप्स दिए हैं जो हर खिलाड़ी के पास होने चाहिए।

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कई लोग मुझसे बैटिंग टिप्स शेयर करने के बारे में कह रहे थे। यह वीडियो उस पर है जिसे में पहला विश्वसनीय स्विंग (बल्ला चलाने का तरीका) कहता हूं। दूसरा मैं कुछ दिन बाद शेयर करूंगा। मुझे बताएं कि आप और क्या देखना चाहते हैं।"

30 साल के इस बल्लेबाज ने दो तरह से बल्ला को चलाना बताया है जिसमें पहला बल्ला पकड़ते हुए उपरी हाथ का उपयोग जो गेंद को ड्राइव करने में मदद करता है। दूसरा तरीका निचले हाथ का उपयोग करना जिससे आप गेंद को हवा में मार सकते हो।

साथ ही इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पैर के मूवमेंट को लेकर भी बात की है और बताया है कि बल्लेबाज को अपना पहला पैर उस दिशा में रखना चाहिए, जिस दिशा में वो गेंद को मारना चाहता है। साथ ही पैर के साथ घुटना झुका हुआ होना चाहिए और सिर गेंद के ऊपर उसकी लाइन में होना चाहिए।

वीडियो के अंत में उन्होंने पैर के मूवमेंट को सुधारने के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I’ve had lots of people asking me to share some hints and tips on batting. This video is on what I like to call the first authentic swing. I’ll share the second authentic swing in a few days time. Let me what else you would like to see

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) on

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें