ब्रैड हैडिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

Updated: Wed, Sep 09 2015 11:18 IST

सिडनी, 9 सितम्बर| आस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर/बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की समाप्ति की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के हाथों एशेज सीरीज गंवाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम से संन्यास लेने वाले हैडिन चौथे खिलाड़ी हैं।

हैडिन से पहले कप्तान माइकल क्लार्क, सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स और हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने एशेज सीरीज गंवाने के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। वाटसन ने हालांकि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।

37 वर्षीय हैडिन इसी वर्ष मार्च से एकदिवसीय क्रिकेट खेलना बंद कर चुके हैं तथा बीती एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान उन्हें हटाकर युवा विकेटकीपर पीटर नेविल को टीम में शामिल किया गया था। हैडिन न्यू साउथ वेल्से के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेंगे, हालांकि टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में वह सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा बने रहेंगे।

सीए ने हैडिन के हवाले से कहा, "लॉर्ड्स टेस्ट के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो चुका है। मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाए, लेकिन एशेज सीरीज के दौरान महसूस हुआ कि रन बनाने की मेरी भूख खत्म हो चुकी है। अत: मेरे लिए संन्यास लेने का निर्णय में कोई मुश्किल नहीं हुई।" हैडिन ने 66 टेस्ट खेले, जिनमें अधिकांश मैच उन्होंने 30 वर्ष की आयु के बाद खेले। आस्ट्रेलिया के लिए इयान हीली, एडम गिलक्रिस्ट और रॉड मार्श ने ही हैडिन से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।

इस दौरान हैडिन ने 270 विकेट लिए और गिलक्रिस्ट (416 विकेट), हीली (395 विकेट) और रॉड मार्श (355 विकेट) के बाद आस्ट्रेलिया के सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे विकेटकीपर रहे। टेस्ट क्रिकेट में हैडिन के नाम 32.98 के औसत से 3,266 रन हैं। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में हैडिन ने 126 मैचों में 31 से अधिक के औसत से 3,122 रन बनाए।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें