इस 20 साल के भारतीय क्रिकेटर के मुरीद हुए डेविड वॉर्नर, बताया सबसे मजाकिया लड़का

Updated: Fri, Dec 04 2020 13:28 IST
David Warner

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल सीजन 13 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए नजर आते हैं। इस बीच वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो कि हैदराबाद की टीम में उन्हें काफी पसंद है। वॉर्नर ने भारतीय खिलाड़ी प्रियम गर्ग की तारीफ करते हुए एक तस्वीर शेयर की है।

वॉर्नर ने प्रियम गर्ग के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सारे फैंस ने मुझसे पूछा है कि इस साल हमारी टीम में मेरा पसंदीदा खिलाड़ी कौन था? मेरे पास कोई भी ऐसे खिलाड़ी का नाम नहीं है क्योंकि मेरी टीम के सभी साथी मेरे पसंदीदा हैं, लेकिन प्रियम गर्ग एक बहुत ही मजाकिया लड़का है, उसने हमें बहुत हंसाया और वह बहुत ही प्रतिभावान है।'

वॉर्नर की इस पोस्ट पर प्रियम गर्ग ने भी कमेंट करते हुए रिप्लाई दिया है। प्रियम ने वॉर्नर को धन्यवाद दिया है। बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ मुकाबलों में बाहर हुई थी। हैदराबाद की टीम में इस साल कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिसका खामियाजा उसे टूर्नामेंट हार के साथ चुकाना पड़ा।

वहीं अगर वॉर्नर की बात करें तो फिलहाल वह भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर नजर जमाए होंगे। वॉर्नर चोट की वजह से टी-20 सीरीज में भारत की तरफ से शिरकत नहीं कर पाएंगे। इससे पहले वनडे सीरीज में वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की थी वहीं आईपीएल सीजन 13 में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें