India vs Australia: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में नई जर्सी पहनकर उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम,जानें इसके पीछे की खास वजह

Updated: Wed, Nov 11 2020 16:57 IST
Australian team to wear indigenous jersey for T20Is vs India  (Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम भारत (Team India) के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में स्वदेशी जर्सी (Australia Jersey( पहनकर मैच खेलने उतरेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को जर्सी का डिजाइन का अनावरण किया। इस शर्ट को दो मूल निवासी महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हेगन के सहयोग से तैयार किया गया है।

क्लार्क स्वर्गीय क्रिकेटर 'मॉस्किटो' कूजेंस की प्रत्यक्ष वंशज है। वह उन आदिवासी खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने 1868 में ऑस्ट्रेलिया की पहली टीम के के रूप में इंग्लैंड का दौरा किया था।

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भी इस साल की शुरुआत में ठीक इसी तरह की जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरी थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टी-20 मैच चार दिसंबर को कैनबरा में, जबकि दूसरा और तीसरा मैच छह और आठ दिसंबर को सिडनी में खेलना है। उससे पहले दोनों ही टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें