आग पीड़ितों के लिए चैरिटी मैच खेलेंगे आस्ट्रेलियाई दिग्गज

Updated: Sun, Jan 12 2020 18:55 IST
twitter

12 जनवरी।  आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न और रिकी पोंटिंग अगले महीने खेले जाने वाले एकमात्र चैरिटी मैच में स्टार सुसज्जित टीमों की कप्तानी करेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह आल-स्टार टी-20 मैच आठ फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें वार्न और पोंटिंग अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगे।

टीम में अन्य स्टार खिलाड़ियों में एडम गिलक्रिस्ट के अलावा जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, शेन वाटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क भी शामिल होंगे। इस मैच से एकत्रित धन आस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें