ऑस्ट्रेलिया को झटका,न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच से बाहर हो सकती है ऑलराउंडर एलिस पेरी

Updated: Sun, Mar 01 2020 14:50 IST
Twitter

मेलबर्न, 1 मार्च| न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का खेलना तय नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि पेरी इस अहम मुकाबले में खेले और अगर हालात ठीक रहे तो वह जरूर खेलेंगी।

लेनिंग ने कहा, "हम पेरी के सम्बंध में कोई भी फैसला कल ही ले सकेंगे। अभी टीम प्रबंधन उनके खेलने को लेकर आशान्वित है।"

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गई थी, जिसके कारण पेरी ने रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से मौजूदा चैम्पियन और दुनिया की नम्बर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें