AUS क्रिकेटर एलिसा पैरी के पैर का हुआ ऑपरेशन, इतने महीने के लिए हुई टीम से बाहर

Updated: Thu, Mar 26 2020 15:43 IST
Twitter

मेलबर्न, 26 मार्च| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर एलिसा पैरी का ऑपरेशन सफल रहा है और अब वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगी। पैरी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था और इससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी कराने के लिए कहा गया था।

इस चोट के कारण पैरी आठ मार्च भारत के खिलाफ खेले गए पहले फाइनल मैच में नहीं खेल पाई थी।

क्रिकेट डॉटकॉमडॉटएयू ने ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मॉट के हवाले से कहा, " एलिसा की हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन सफल रहा। इसके पहले चरण में उन्हें पूरी तरह से आराम करना होगा। अभी वह सिडनी में है। पेरी को फिट होने में छह महीने का समय लग जाएगा और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और भारत में महिला टी-20 चैलेंज मैचों में नहीं खेल पाएंगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें