ऑस्ट्रेलिया ने ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए नई जर्सी की लॉन्च, देखिए

Updated: Tue, Apr 09 2019 16:47 IST
Google Search

9 अप्रैल,(CRICKETNMORE)।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (9 अप्रैल) को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की नई जर्सी का लॉन्च कर दी । यह ऑस्ट्रेलिया के परंपरागत पीले रंग की है और इसमें हरे रंग की पट्टी लगी हुई है।

भारत के खिलाफ जनवरी में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया ने ये जर्सी पहनी थी। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के दौरान भी इस जर्सी में ही नजर आएगी। फैंस की पंसद के आधार पर 7 अन्य जर्सियों में से इसे चुना गया है। 

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है,उसने 2015 में अपने सरजमी पर इस टूर्नामेंट मे जीत हास की थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1987,1999,2003 औऱ 2007 में वर्ल्ड चैंपियन रही है। 

गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया ने फॉर्म मे शानदार वापसी करते हुए भारत औऱ पाकिस्तान की टीम को वनडे सीरीज में मात दी।  पहले कंगारू टीम ने भारत को 3-2 से औऱ उसके बाद पाकिस्तान को 5-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी। 

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 1 जून को खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें