टीम इंडिया ने लिया बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी को अचानक किया रिलीज

Updated: Thu, Jan 25 2024 10:02 IST
Image Source: BCCI

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट से पहले भारत ने तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया है। बीसीसीआई ने गुरुवार (25 जनवरी) को मुकाबले के टॉस के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 

 

आवेश घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं, और उनकी टीम को शुक्रवार (26 जनवरी) से पुदुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलना है। 

इसके अलावा विराट कोहली की जगह पहले दो टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। कोहली निजी कारणों के चलते पहले दो मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम इस मैच में दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज के साथ उतरा है। बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार भी टीम के साथ है। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें