VIDEO: स्टीव स्मिथ की किस्मत रही बुलंद, स्टंप पर लगी गेंद लेकिन नहीं गिरी बेल्स

Updated: Tue, Mar 04 2025 16:36 IST
Image Source: Google

मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ की किस्मत ने उनका भरपूर साथ दिया। एक बार तो वो इतना लक्की रहे कि गेंद स्टंप पर भी लगी लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी। ये घटना 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब अक्षर पटेल ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो पड़ने के बाद अंदर की ओर आई।

स्मिथ ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड पर लगने के बाद धीरे से पीछे की ओर लुढ़क गई और ऑफ-स्टंप के बेस पर जा लगी। हालांकि, गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी। विकेटकीपर केएल राहुल ने इस घटना को बहुत अच्छे से देखा लेकिन वो भी कुछ नहीं कर पाए। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

स्मिथ अब तक अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और वो अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में इस मैच में भारत के लिए स्मिथ का विकेट अहम होने वाला है, क्योंकि उनके पास मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाने की क्षमता है। वो स्पिन के भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बीच के ओवरों में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे में अगर उन्हें जल्दी आउट नहीं किया गया तो वो भारत से मैच को दूर ले जा सकते हैं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव हुए हैं। मैथ्यू शॉर्ट और स्पेंसर जॉनसन की जगह कूपर कोनोली और तनवीर संघा टीम में आए हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें