WATCH: सूर्या बनने चले थे आयुष बदौनी, गलत जगह लग गई गेंद और बैठ गए ज़मीन पर

Updated: Wed, May 24 2023 10:56 IST
WATCH: सूर्या बनने चले थे आयुष बदौनी, गलत जगह लग गई गेंद और बैठ गए ज़मीन पर (Image Source: Google)

IPL 2023: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ होने वाला है। इस बड़े मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष बदौनी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आयुष का ये वीडियो नेट प्रैक्टिस का है।

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बदौनी मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कॉपी करते हुए स्कूप शॉट खेलते हैं लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित होते हैं। आयुष इस स्कूप शॉट को खेलते हुए गेंद को पूरी तरह से मिस कर जाते हैं और गेंद बल्ले पर लगने की बजाय सीधे उनके एल-गार्ड पर लग जाती है।

जैसे ही गेंद उनके एल-गार्ड पर लगती है वो दर्द से कराह उठते हैं और जमीन पर बैठ जाते हैं। लखनऊ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस आयुष को ट्रोल करते हुए ये भी लिख रहे हैं कि हर कोई सूर्या नहीं बन सकता। जबकि कई यूजर्स लिख रहे हैं कि दूसरों की कॉपी करने से अच्छा है अपने नए शॉट क्रिएट करो।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आपको बता दें कि इस सीजन में आयुष बदौनी को लखनऊ के लिए बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन जितने भी मौकों पर उनकी बल्लेबाजी आई है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को अपना दीवाना बनाया है। इस सीजन में उन्होने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी भी लगाई थी और उनकी उस पारी को कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सराहा था। भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके आयुष ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक खेले गए 14 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 237 रन बनाए हैं। ऐसे में लखनऊ के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बल्ले से एलिमिनेटर में भी एक अच्छी पारी देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें