VIDEO : एशिया कप का नया ऐड देखा क्या ? रोहित और बाबर से नहीं हटेंगी निगाहें

Updated: Mon, Aug 08 2022 19:01 IST
Image Source: Google

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी 28 अगस्त का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप की शुरुआत होने वाली है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 28 अगस्त को होने वाली है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल देखने के बाद ऐसा भी माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक-दो नहीं बल्कि पूरी तीन मैच देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर बज्ज़ काफी तेज़ी से बढ़ चुका है।

पिछले एक दशक में इन दोनों देशों की कहानी अलग रही है क्योंकि राजनीतिक मुद्दों के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को रोक दिया गया है जिसके चलते ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या वैश्विक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। पिछली बार टी-2- फॉर्मैट में इन दोनों टीमों की टक्कर टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप चरण में हुई थी जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में भारतीय टीम ना सिर्फ उस हार का बदला लेने की फिराक में होगी बल्कि 8वीं बार एशिया कप जीतना भी रोहित शर्मा की टीम का मकसद होगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने भी नया ऐड जारी कर दिया है जिसमें रोहित हुंकार भरते हुए 8वीं  बार एशिया कप जीतने की बात कह रहे हैं।

इस ऐड में रोहित शर्मा और बाबर आज़म को देखा जा सकता है और यकीन मानिए ये ऐड देखकर आपी बेसब्री और बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में भी एक मुकाबला शेड्यूल है ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में फैंस और ब्रॉडकास्टर्स की चांदी होना तय है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें