बाबर आजम ने तूफानी शतक से तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 गेंदों में चौकों-छक्कों से 62 रन बनाए

Updated: Sun, Apr 16 2023 10:01 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बाबर आजम (Babar Azam T20I Century) ने शनिवार (15 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।  आजम ने तीसरा शतक जड़ते हुए 58 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े यानी 62 रन उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।

सिर्फ क्रिस गेल से पीछे

आजम टी-20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनका नौंवा शतक है। इस मामले में आजम ने एरॉन फिंच, माइकल क्लिंगर और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। इन तीनों ही खिलाड़ियों के नाम आठ टी-20 शतक दर्ज हैं। 22 शतक के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड आजम ने अपने नाम कर लिया है। कप्तान के तौर पर खेलते हुए यह उनका तीसरा शतक है। इस मामले में उन्होंने भारत के रोहित शर्मा (2) और स्विजरलैंड के फहीम नजीर (2) को पीछे छोड़ा।

सूर्याकुमार,मैक्सवेल की बराबरी

बाबर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में सबावून दविज़ी, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो और सूर्यकुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दविजी,मैक्सवेल,मुनरो और सूर्यकुमार के नाम भी 3-3 शतक दर्ज हैं। 4 शतक के साथ रोहित इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 38 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। बाबर के शतक के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 50 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 33 रन बनाए। 

इसके जवाब में न्यूजीलैंड 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। मार्क चैपमैन ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंद में नाबाद 65 रन बनाए। उनके अलावा कोई और कीवी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 

संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान 4 विकेट पर 192 (बाबर 101*, रिजवान 50, हेनरी 2-29) ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट पर 154 रन (चैपमैन 65*, बोवेस 26, रऊफ 4-27) को 38 रनों से हराया

प्लेइंग XI

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, सईम अयूब, शादाब खान,इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान

Also Read: IPL T20 Points Table

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), चैड बोअस, विल यंग, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, हेनरी शिपले, मैट हेनरी, बेन लिस्टर 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें